Shimla Temple Collapse Video: हिमाचल में बारिश का कहर, शिमला में शिवमंदिर ढहा, कई श्रद्धालु दबे; 9 शव बरामद

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारी बारिश के चलते भूस्खलन की चपेट में एक शिव मंदिर आ गया. सोमवार को भारी बारिश के चलते भगवान शिव का एक मंदिर ढह गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई.

Shimla Temple Collapse | ANI

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारी बारिश के चलते भूस्खलन की चपेट में एक शिव मंदिर आ गया. सोमवार को भारी बारिश के चलते भगवान शिव का एक मंदिर ढह गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह मंदिर समर हिल में स्थित था. आपदा के वक्त मंदिर में 25-30 लोग मौजूद थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पांच लोगों को बचा लिया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं.

सावन सोमवार के चलते मंदिर में लोगों का आना जाना लगा हुआ था. हादसे के समय मंदिर में 25-30 लोग मौजूद थे. 9 शव निकाले जा चुके हैं. जबकि अन्य श्रद्धालुओं को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. सीएम सुक्खू ने एक बयान में कहा, "स्थानीय प्रशासन उन लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए काम कर रहा है जो अभी भी फंसे हो सकते हैं."

देखें घटनास्थल का Video:

सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत

सोलन जिले में कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के जादोन गांव में देर रात डेढ़ बजे बादल फटने से दो घर और एक गौशाला बही गई. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है. यह आपदा राज्य की राजधानी से करीब 60 किलोमीटर दूर धवला उप-तहसील के जादोन गांव में रविवार रात करीब 1.30 बजे घटी.

सीएम सुखविंदर सुक्खू ने एक ट्वीट में कहा, "शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. इस कठिन समय में हम आपके दर्द और दुःख में सहभागी हैं. हमने अधिकारियों को इस कठिन अवधि के दौरान प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है."

Share Now

\