बॉलीवुड इवेंट के दौरान शत्रुघन सिन्हा ने पीएम मोदी पर कसा तंज, दिया ये बयान
संजय खान की आत्मकथा किताब के लॉन्च इवेंट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसा बयान दिया
भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघन सिन्हा बीते दिनों संजय खान की ऑटोबायोग्राफी किताब 'द बेस्ट मिस्टेक ऑफ माय लाइफ' के लॉन्च समारोह पर पहुंचे. मुंबई में आयोजित इस इवेंट में शत्रुघन के साथ ही हेमा मालिनी, फारुख अब्दुल्लाह समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थी. अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर शत्रुघन सिन्हा ने इस इवेंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुटकी ली.
यहां मंच पर अपने भाषण के दौरान भले ही उन्होंने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया लेकिन वो उनकी चुटकी लेने से बाज नहीं आए. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके दोस्त फारुख अब्दुल्लाह ने कहा कि वो स्टेज पर आएं और मन की बात करें. इसके बाद शत्रुघन ने मुस्कुराते हुए कहा, "ओह, अरे मैं यहां मन की बात नहीं कर सकता क्योंकि उसपर तो किसी और का पेटेंट राईट है. इसलिए मैं यहां दिल की बात कर सकता हूं. दिल की बात है मित्रों...फिर मित्रों."
शत्रुघन का ये अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे. इसके बाद उन्होंने अपने भाषण को आगे ले जाते हुए कहा, "ये आर्ट और कल्चर की दुनिया है. पर पर फिल्मकारों की बात हो रही है. एक बेहद ही अच्छे इंसान की बात हो रही जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है. बड़ी और कड़ी मेहनत से खुदको को खड़ा किया है. इन्होंने स्ट्रगल तो बहुत किया है लेकिन न तो इन्होंने चाय बनाई है और ना ही चाय बेचने का काम किया है. ये हमेशा हमारे साथ कदम से कदम मिलकर चलें. इन्होंने इस शायरी को चरितार्थ किया है कि ठान लेने पर आदमी नामुमकिन को भी मुमकिन कर सकता है. दाद देती हैं गर्दिएशें दौरां, जिंदगी एहतराम करती है, इश्क जब मौत से टकराता है, मौत झुककर सलाम करती है."
इसके अलावा संजय के साथ अपनी समानताएं शेयर करते हुए कहा कि वो राज कपूर से प्रेरित होकर मुंबई आ गए थे और वो खुद भी उन्हीं से प्रेरित हैं.