मुंबई, 27 दिसंबर: शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा. मजबूत वैश्विक रुख के बीच देश की बेहतर वृहद आर्थिक बुनियाद के चलते भारतीय बाजारों के प्रति धारणा सकारात्मक बनी हुई है. शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 289.93 अंक उछलकर 71,626.73 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21,593 कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे. एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट थी.
#MarketAtRecordHigh | Nifty back at record high after three trading sessions, crosses earlier level of 21,593 hit on December 20, 2023 pic.twitter.com/7ao42hkPs3
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) December 27, 2023
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में था. मंगलवार को अमेरिकी बाजार लाभ के साथ बंद हुए थे.
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 81.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 95.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.