Share Market Update: सोमवार को भी शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 1131 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 390 अंक टूटा

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कोरोना वायरस और यस बैंक की वजह से भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. सेंक्सेक्स 1131.15 प्वाइंट लुढ़क कर 36,445.47 पर आ गया.

शेयर बाजार (File Image)

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कोरोना वायरस और यस बैंक की वजह से भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. सेंक्सेक्स 1131.15 प्वाइंट लुढ़क कर 36,445.47 पर आ गया. निफ्टी भी 317.50 अंक लुढ़ककर 10,665.70 अंकों पर पहुंच गया. सोमवार को सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ खुला, वहीं निफ्टी में भी करीब 800 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. सुबह 09:16 पर सेंसेक्स 1,165.38 अंक (3.10%) की गिरावट के साथ 36411.24 पर खुला. निफ्टी 326.60 अंक (2.97%) की गिरावट के साथ 10662.90 पर खुला. सोमवार सुबह 520 शेयरों में गिरावट आई है. एशियन पेंट्स, आईओसी को फायदा हुआ, जबकि एसबीआई, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांत, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक और आरआईएल को नुकसान हुआ.

कोरोना वायरस और यस बैंक संकट के चलते भारतीय शेयर बाजारों को बड़ा नुकसान देखने को मिल रहा है. इससे पहले शुक्रवार को भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. शुक्रवार को यस बैंक के शेयर करीब 6 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि इसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली थी, और शेयर करीब 19 तक पहुंचा. यह भी पढ़ें- आर्थिक मोर्चे पर फिर झटका! भारत के जीडीपी ग्रोथ में IMF ने की भारी कटौती, महज 4.8 फीसदी रहने का अनुमान.

शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट-

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 893.99 अंक नीचे गिरकर 37,576.62 अंकों पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी 289.45 अंक नीचे गिरकर 11,000 के नीचे पहुंच गया. निफ्टी10,979.55 अंकों पर बंद हुआ. शुक्रवार को बीएसई पर टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और मारुति के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. 10 अप्रैल को होली की छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा.

Share Now

\