Bandhan Bank Share Price : वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख और बिकवाली कि संभावना के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज (11 अक्टूबर) गिरावट आने के संकेत मिल रहे है. दोनों प्रमुख सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन लाल निशान पर खुले. आज निवेशकों का फोकस 11 अक्टूबर इन शेयर प्राइस (Stocks in news) पर रहने कि संभावना है। जिमसें (Share Prices In Focus) बंधन बैंक (Bandhan Bank Share Price), गेल (GAIL Share Price), टाटा मोटर्स (Tata Motors Share Price), टाइटन (Titan Company Share Price), स्पाइसजेट (Spicejet Share Price), एयरटेल (Airtel Share Price), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland Share), टाटा स्टील (Tata Steel Share Price), टाटा पावर (Tata Power Share Price), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications Share Price), टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation Share Price), टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals Share Price) , टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi Share Price), ल्यूपिन (Lupine Share Price), टीसीएस (TCS Share Price), टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer Share Price), इन्फोसिस (Infosys Share Price), टाइटन (Titan Share Price), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price), बेल (BEL Share Price), वेदांत (Vedanta Share Price), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share Price), रिलायंस पावर (Reliance Power Share Price), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Share Price), नायका (Nykaa Share Price), इमामी (Emami Share Price) और सिप्ला (Cipla Share Price) शामिल है.
निवेशकों को आज (11 अक्टूबर) भारतीय बाजार के कुछ शेयरों से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है. सुबह 11.40 बजे बीएसई सेंसेक्स 127 अंक (0.16%) नीचे 81,484 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी50 करीब 30 अंक (0.12%) लुढ़ककर 24,968 पर था.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.