नागपुर: फाइव स्टार होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Getty)

महाराष्ट्र की उप-राजधानी नागपुर (Nagpur)में एक सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पर्दाफाश हुआ हैं. मामले में पुलिस ने देह व्यापर कर रही युवती और एजेंट को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि एजेंट पूजा रॉय का देह व्यापार का जाल पुरे देश में फैलाया है. नागपुर-वर्धा रोड के फाइव स्टार होटल रैडिसन ब्लू में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. प्राप्त जानकारी के अनुसार देह व्यापार करने वाली युवती पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से थी. वह 10 दिनों से नागपुर और उसके आस-पास के परिसर में रह रही थी.

पुलिस को अपने सूत्रों से खबर मिली थी की पूजा शहर में सेक्स रैकेट चला रही हैं. पुलिस ने प्लान बनाया और ग्राहक बनकर पूजा से संपर्क किया. पूजा ने 10000 में सौदा तय किया और उन्हें रैडिसन ब्लू होटल में बुलाया. पैसे लेने के बाद पूजा उन्हें होटल के एक रूम में ले गई जहां कोलकाता की युवती पहले से ही मौजूद थी. पुलिस ने रूम से दोनों को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि पूजा स्कोका (Skokka) वेबसाइट के जरिये अपना गन्दा धंधा चलती थी.

पुलिस ने शहर के प्रतापनगर पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.