Tripura Landslide: त्रिपुरा में तीन से चार स्थानों पर लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो ग्रामीण लापता हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राजस्व विभाग के सचिव बृजेश पांडे ने बताया कि दक्षिण त्रिपुरा जिले में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि गोमती और खोवाई जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि लापता होने के दो मामले खोवाई और गोमती जिलों से सामने आए हैं. रविवार से राज्य में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है.
अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग की मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी के बाद दक्षिण त्रिपुरा जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि पूर्वोत्तर राज्य के शेष सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने 11 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार
त्रिपुरा में भूस्खलन से सात लोगों की मौत
At least seven people, including three members of a family, were killed while two villagers went missing after landslides triggered by incessant rains occurred at three to four places in Tripura.#Landslides #Tripura #heavyrains #Monsoon #Weather #RedAlert #RainFury #Rains pic.twitter.com/urQFMJ6c0y
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) August 20, 2024
दो लापता लोगों की तलाश जारी
VIDEO | Tripura landslides: “More than 200 teams comprising personnel from the State Disaster Response Force (SDRF), National Disaster Response Force (NDRF), fire and emergency services, forest department, and volunteers are working around the clock to manage the crisis,” says… pic.twitter.com/Z3jjhdCh0r
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2024
उन्होंने शाम को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पिछले 48 घंटों में राज्य में भारी बारिश हुई है, जिससे कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. फिलहाल बारिश से बुरी तरह प्रभावित 5607 परिवारों ने 183 राहत शिविरों में शरण ली है. प्रभावित लोगों को राहत दी जा रही है." शांतिरबाजार के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अभेदानंद बैद्य ने 'पीटीआई-' को फोन पर बताया कि दक्षिण त्रिपुरा जिले के देबीपुर में सोमवार रात भीषण भूस्खलन से एक घर के ढह जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)