मुंबई में नवनिर्मित बहुमंजिला इमारत की सर्विस लिफ्ट गिरी, 4 की मौत

मायानगरी मुंबई में एक नवनिर्मित गगनचुंबी इमारत में निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सर्विस लिफ्ट के गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

मुंबई के फोर्ट इलाके में इमारत का एक हिस्सा ढह गया (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 25 जुलाई : मायानगरी मुंबई में एक नवनिर्मित गगनचुंबी इमारत में निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सर्विस लिफ्ट के गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) आपदा नियंत्रण इकाई के अधिकारियों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि निर्माण लिफ्ट से जुड़ी घटना वर्ली स्थित अंबिका बिल्डिंग में शाम करीब 5.45 बजे हुई. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस दुर्घटना के सही कारण का अभी पता नहीं चला है. यह भी पढ़ें :दिल्ली में टीएमसी विधायक की पत्नी का बैग चुराने के आरोप में ‘ठक ठक’ गिरोह के दो सदस्य पकड़े गये

पीड़ितों की पहचान 35 वर्षीय अविनाश दास, 28 वर्षीय भारत मंडल, 33 वर्षीय चिन्मय मंडल के रूप में हुई है, जबकि 45 वर्षीय व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है. एक अन्य व्यक्ति, 35 वर्षीय लक्ष्मण मंडल की अस्पताल में हालत गंभीर बताई जा रही है.

Share Now

\