145 अंकों की बढ़त के साथ 36,496 पर बंद हुआ सेंसेक्स

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 145.14 अंकों की तेजी के साथ 36,496.37 पर और निफ्टी 53.10 अंकों की तेजी के साथ 11,010.20 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार (Photo Credits: PTI)

मुंबई, देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 145.14 अंकों की तेजी के साथ 36,496.37 पर और निफ्टी 53.10 अंकों की तेजी के साथ 11,010.20 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.8 अंकों की तेजी के साथ 36,377.03 पर खुला और 145.14 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 36,496.37 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,567.34 के ऊपरी स्तर और 36,335.61 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही. सनफार्मा (2.72 फीसदी), इंफोसिस (2.42 फीसदी), रिलायंस (2.23 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.84 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- बजाज ऑटो (8.73 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (2.74 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.48 फीसदी), ओएनजीसी (2.20 फीसदी) और कोटक बैंक (1.24 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 110.52 अंकों की तेजी के साथ 15,196.46 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 64.21 अंकों की तेजी के साथ 15,721.43 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.4 अंकों की तेजी के साथ 10,963.50 पर खुला और 53.10 अंकों या 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 11,010.20 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,030.25 के ऊपरी और 10,946.20 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 सेक्टरों में तेजी रही. सूचना प्रौद्योगिकी (1.51 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.38 फीसदी), स्वास्थ्य (1.06 फीसदी), दूरसंचार (1.04 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले पांच सेक्टरों में तेल और गैस (0.65 फीसदी), धातु (0.55 फीसदी), वाहन (0.40 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.19 फीसदी) और गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.11 फीसदी) शामिल रहे.

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,135 शेयरों में तेजी और 1,437 में गिरावट रही, जबकि 123 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Share Now

\