UlhasNagar: बीमारी से परेशान सीनियर सिटीजन ने खुद के सीने और पेट में मारी गोली, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में हुए भर्ती, उल्हासनगर की घटना
Representational Image | Pixabay

UlhasNagar : उल्हासनगर में एक गंभीर घटना सामने आई है. जिसमें एक सीनियर सिटीजन ने रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है की कोरोना के बाद से वे बीमारी के कारण परेशान थे. घायल सीनियर सिटीजन का नाम जगदीश चव्हान है और उनकी उम्र 60 वर्ष है. उल्हासनगर के कैंप नंबर 4 में वे अपने परिवार के साथ रहते है.

जानकारी के मुताबिक़ घर में जब कोई नहीं था, उस दौरान उन्होंने अपने पेट में और सीने में गोली मारी. जबकि रिवाल्वर का उनके पास लाइसेंस नहीं है और वो अवैध है. इस घटना के बाद उन्हें हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ये भी पढ़े :Kalyan Student Suicide: पिटाई से नाराज 11वीं के स्टूडेंट ने किया था सुसाइड, कोर्ट ने स्कुल संचालक को 4 दिनों की कस्टडी में भेजा

पुलिस ये पता लगाने की कोशिश भी कर रही है की आखिर इनके पास रिवाल्वर आई कहां से. इसके साथ सुसाइड करने की बड़ी वजह अब तक सामने नहीं आई है. इस घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई है तो वही व्यक्ति के घर के लोग परेशान हो गए है.