लॉ की छात्रा से रेप के आरोप में वकील गिरफ्तार, दिल्ली सरकार के पैनल में है शामिल

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी वकील उसको अहमदाबाद ले गया और वहां एक होटल के कमरे में उसके साथ बलात्कार किया.

Representational Image (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा राजधानी दिल्ली में हमेशा ही चिंता जनक बना रहता है. ताजा मामले ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए है. बता दें कि कानून की छात्रा से दिल्ली हाई कोर्ट परिसर में एक वकील के चैंबर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस वाकये के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है. वही गिरफ्तार वकील की पहचान सुजीत कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. वकील को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी वकील दिल्ली सरकार के वकीलों के पैनल में शामिल है और दिल्ली हाई कोर्ट में वकील है.

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी वकील उसको अहमदाबाद ले गया और वहां एक होटल के कमरे में उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता की शिकायत पर तिलक मार्ग पुलिस ने FIR दर्ज करके 16 जुलाई को आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार सुजीत कुमार मिश्रा (42) मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है. वह पहले मंडावली में रहता था, लेकिन इस समय फरीदाबाद में रह रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\