माथेरान हिल स्टेशन पर पति के साथ सेल्फी लें रही थी महिला, 600 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत
अच्छी सेल्फी निकालने का चस्का कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाता है. ऐसा ही कुछ वाकिया मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर फेमस हिल स्टेशन माथेरान में हुआ है. जहां सेल्फी निकालने के चक्कर में एक महिला 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
मुंबई: अच्छी सेल्फी निकालने का चस्का कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाता है. ऐसा ही कुछ वाकिया मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर फेमस हिल स्टेशन माथेरान में हुआ है. जहां सेल्फी निकालने के चक्कर में एक महिला 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी. कुछ दिन पहले ही महिला दिल्ली से पूरे परिवार के साथ मुंबई छुट्टियां मनाने आई थी.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सरिता चौहान (35) पति और बच्चों के साथ माथेरान घुमने आई थी. इसी दौरान लुइसा प्वाइंट पर महिला अपने पति राममहेश चौहान के साथ सेल्फी खींच रही थी तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह लगभग 600 फिट गहरी खाई में गिर गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव खाई से निकला.
बताया जा रहा है की दोनों लोग अच्छी सेल्फी निकालने के लिए लुइसा प्वाइंट का सुरक्षा घेरा लांघकर आगे चले गए थे. हादसे की जगह की मिट्टी बारिश होने के कारण गीली थी. जिसकी वजह से फोटो निकालने के दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गई.
बता दें की माथेरान मुंबई से सटा हुआ खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां छुट्टियों के सीजन में दूर दूर से सौलानी आते है. समुद्र तल से 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह देश का सबसे छोटे हिल स्टेशन है. यहा का वातावरण आद्र नही होता इसलिए यहा वर्षभर पर्यटक आते है. खासकर ठंडी और बरसात के मौसम में यहां भारी तादात में सौलानी पहुचते है.