जम्मू-कश्मीर सुरक्षा में सुधार, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घुसपैठ में 43 फीसदी की आई कमी

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य में सुधार हुआ है

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य में सुधार हुआ है और पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर घुसपैठ के मामलों में 43 प्रतिशत की कमी आई है. राय ने जम्मू कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ के संबंध में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘सुरक्षा बलों के समन्वित प्रयासों से इस साल की पहली छमाही में 2018 की इसी अवधि की तुलना में राज्य में सुरक्षा हालात में सुधार हुआ है.’’

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीमापार से आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपना रखी है. बात दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद लोगों के नाराजगी के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था.

Share Now

\