देश की रक्षा में डटे वीर जवानों ने कुछ इस अंदाज में मनाई दिवाली... VIDEO देख गदगद हो उठेंगे आप
आईटीबीपी के जवान (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहने वाले भारत माता के वीर जवानों ने खास अंदाज में दिवाली मनाई है. बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे मुस्तैद रहनेवाले जवान भले ही इस पावन त्योहार पर अपने परिवार के साथ नहीं है लेकिन इसके बावजूद हर्षोल्लास से सभी ने दिवाली का त्योहार मनाया है.

सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कैसे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान वाघा-अटारी बॉर्डर पर दिवाली मना रहे है. जवानों का दिवाली मनाते हुए का वीडियो देख मन गदगद हो उठता है. इसमें जवान फुलझडियां चलाते और ढोल की थाप पर नाचते दिख रहे हैं.

वहीं लद्दाख के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में शून्य से कम तापमान में तैनात इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के सैनिकों ने भी दिवाली धूमधाम से मनाई. चारों ओर सफेद बर्फ से घिर हुए जवानों दीये जलाकर दिवाली को यादगार बनाया. वहीं खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केदारनाथ में दर्शन करने के बाद उत्तराखंड में देश के आईटीबीपी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.

इस बीच भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने दिवाली की पूर्व संध्या पर मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक दूसरे को मिठाइयां दी. अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान एक दूसरों को त्योहार की शुभकामनाएं भी दीं गई.

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक ट्वीट में कहा, "दिवाली के अवसर पर, विश्वास बहाली उपाय के तहत, भारतीय और पाकिस्तान सेनाओं ने छह नवंबर को पुंछ और मेंधर में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया." दोनों सेनाओं ने एक दूसरे को मिठाइयों के साथ शुभकामनाएं भी दी.