अभी खत्म नहीं हुई कोरोना की दूसरी लहर! आंकड़े देखकर आप भी हो जाएंगे सचेत, वैक्सीन ही है सबसे बड़ा हथियार

भारत में 132 दिनों के बाद आज कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से कम मामले सामने आये है. भले ही पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 29,689 नए संक्रमित मिले है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है.

कोरोना की जांच करवाता ग्रामीण (Photo Credits: PTI/File Photo)

नई दिल्ली: भारत में 132 दिनों के बाद आज कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से कम मामले सामने आये है. भले ही पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 29 हजार नए संक्रमित मिले है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. देश में अभी भी 62 जिले ऐसे हैं जहां रोजाना 100 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ये मामले इन जिलों के स्थानीय और सीमित क्षेत्रों में पाए जा रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोविड-19 को लेकर लोगों को आगाह किया है. एक स्टडी से पता चला है कि कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के संक्रमण में 93% और मृत्यु दर में 98% की कमी आई है. SL vs IND 2nd T20I 2021: भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित, श्रीलंका के साथ दूसरा T20I मुकाबला हुआ स्थगित

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा “शुरू के कुछ हफ़्तों में कोविड-19 के मामलों में एक तेज कमी दर्ज़ की जा रही थी लेकिन पिछले दो-तीन हफ़्तों से कोरोना वायरस के मामलों में हो रही गिरावट की दर कम हुई है जो चिंता का विषय है. हम इसे लेकर राज्यों के साथ बात कर रहे हैं.”

उन्होंने बताया कि देश में अभी 54 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है. साथ ही देश में अभी 22 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 4 हफ़्ते में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हुई है. इसमें केरल के 7 जिले, मणिपुर के 5 जिले, मेघालय के 3 जिले, अरुणाचल प्रदेश के 3 जिले, महाराष्ट्र के 2 जिले, असम का 1 जिला, त्रिपुरा का 1 जिला है.

नीति आयोग (Niti Aayog) के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr VK Paul) ने कहा “कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. कुछ क्षेत्र चिंता का विषय बने हुए हैं. वैक्सीनेशन भी पूरी गारंटी नहीं है. यह संक्रमण कम करेगा. ऐसा कोई भी वैक्सीन नहीं कहती कि 100% संक्रमण नहीं होगा. इससे बीमारी की गंभीरता और मौत को रोका जा सकता है.”

पॉल ने आगे बताया कि एएफएमसी (AFMC) में 15 लाख डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स पर स्टडी किया गया था, जिन्हें कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन दी गई थी. इसमें यह पता चला कि डेल्टा वेरियंट से आई दूसरी लहर में संक्रमण में 93% की कमी आई थी और 98% मृत्यु दर में कमी देखी गई थी.

उल्लेखनीय है कि देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 44.19 करोड़ डोज लगाई गई हैं. अब तक पूरे देश में कुल 3,06,21,469 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए है. जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.39 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 42,363 मरीज ठीक हुए और 29,689 नए मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 124 दिनों के बाद 4 लाख से कम दर्ज किए हैं. भारत में सक्रिय मामले वर्तमान में 3,98,100 हैं. जबकि सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.27% हैं. देशभर में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे बनी हुई है, जो वर्तमान में 2.33% है. हालांकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.75 % है, जो लगातार 5 फीसदी से कम बना हुआ है.

Share Now

\