SBI खाताधारक ध्यान दें! आज से बदल गया है ATM से पैसे निकालने का यह नियम
अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरुरी है. दरअसल बुधवार से एसबीआई अपने विड्रॉल लिमिट (निकासी सीमा) में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. आज से एसबीआई के कस्टमर्स के लिए एटीएम से कैश विड्रॉल लिमिट यानि कैश निकालने की सीमा आधी हो गई है.
नई दिल्ली: अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरुरी है. दरअसल बुधवार से एसबीआई अपने निकासी सीमा नियम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. आज से एसबीआई के कस्टमर्स के लिए एटीएम से कैश विड्रॉल लिमिट यानि कैश निकालने की सीमा आधी हो गई है.
एसबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एसबीआई के ग्राहक एटीएम कार्ड के जरिए एक दिन में 20,000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे. बैंक की मानें तो यह कदम धोखाधड़ी की कई शिकायते मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है. बता दें कि इससे पहले एसबीआई के ग्राहक एटीएम से रोज अधिकतम 40,000 रुपये निकाल सकते थे.
एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार एटीएम से प्रति कार्ड औसत नकद निकासी 20,000 रुपये से कम है और इस कदम से धोखाधड़ी को रोकने तथा डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. निकासी सीमा में कटौती बैंक के क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड धारकों के लिये की गयी है. बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहकों के पास ये कार्ड हैं. हालांकि अन्य एसबीआई डेबिट कार्ड रखने वाल ग्राहक पहले की तरह एटीएम से राशि निकाल सकते हैं.
एसबीआई ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर बताया कि क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड के मामले में 31 अक्टूबर से दैनिक नकद निकासी सीमा 40,000 रुपये से कम कर 20,000 रुपये प्रतिदिन की जा रही है. बैंक ने कहा, ‘‘अगर आपको रोजाना अधिक राशि निकालने की जरूरत है, कृपया दूसरे कार्ड के लिये आवेदन दें.’’
इस बारे में एसबीआई के प्रबंध निदेशक पी के गुप्ता ने कहा था कि निकासी में कमी का मकसद ग्राहकों को एटीएम के जरिये होने वाली धाखाधड़ी वाले लेन-देन से बचाना तथा डिजिटल लेन-देन को बढ़ाना है.