Satka Matka: उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराध पर रोक लगाने की हर संभव कोशिश होती है. ताकि प्रदेश में अपराध को कम किया जा सके और लोग सकून भारी जिंदगी जी सके. लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद भी प्रदेश में अपराध फल फूल रहा है. कुछ इसी तरह यूपी के हमीरपुर में ऑनलाइन सट्टा (Satta King) लगाने को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिस सूचना के बाद पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को धरदबोचा है.
हमीरपुर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से जो इस खेल के लिए ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे. उनके पास से ₹50,000/- नकद, 01 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 26 सिम कार्ड, 14 एटीएम कार्ड, 01 टैबलेट व 01 चार पहिया वाहन बरामद किया गया है. यह भी पढ़े: Satta Matka: सट्टा मटका चार्ट और जोड़ी! जानें कल्याण, मधुर, और दिसावर के बारे में सब कुछ
सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर दबिश दी. जहां कार में मौजूद तीनों युवक व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगों से सट्टा लगवा रहे थे. पुलिस की टीम ने ने घेराबंदी कर तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से कैश समेत अन्य चीजें कुछ बरामद की गई हैं.
हमीरपुर में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
Zero Tolerance Against Crime-
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों को @hapurpolice द्वारा गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से ₹50,000/- नकद, 01 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 26 सिम कार्ड, 14 एटीएम कार्ड, 01 टैबलेट व 01 चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। #WellDoneCops… pic.twitter.com/5EJ0RJnaBB
— UP POLICE (@Uppolice) September 21, 2024
ऐसे हुआ भंडाफोड़:
मामले में सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने मीडिया को जानकारी डेट एहुये बताया कि सिंभावली पुलिस और एसओजी की टीम क्षेत्र मे गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर गांव बक्सर के पास कार में मौजूद तीन युवक ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं.
सट्टा मटका का जोखिमभरा खेल (Satta Matka)
सट्टा मटका भारत में गैर-कानूनी (Satta Matka Illegal) है. आसानी से पैसे बनाने के लालच में कई लोग इसका नशा पाल लेते हैं. जमाना डिजिटल हो गया है, तो सट्टा मटका भी ऑनलाइन (Online Satta Matka) आ गया है. सट्टा किंग (Satta King) कल्याण सट्टा मटका (Kalyan Satta Matka) और सट्टा मटका (Satta Matka) की कई वेबसाइट्स प्रतिबंधों (Satta Matka Result) के बावजूद ऑनलाइन मौजूद हैं.