मध्यप्रदेश: सतना में स्कूली वैन-बस की भीषण टक्कर, 5 की मौत
सतना के पुलिस अधीक्षक संतोष गौड़ ने संवाददाताओं को बताया है कि वैन और बस के बीच हुई टक्कर में वैन चालक सहित पांच की मौत हुई है. हादसा कैसे हुआ, इसका जांच के बाद ही पता चल सकेगा
मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्कूली वैन और बस के बीच हुई टक्कर में चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में चार बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, सभापुर थाना क्षेत्र में बिरसिंहपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक निजी स्कूल की वैन और विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस के बीच आमने-सामने से टक्कर हुई। इस हादसे के बाद बच्चों की चीत्कार गूंज गई.
सतना के पुलिस अधीक्षक संतोष गौड़ ने संवाददाताओं को बताया है कि वैन और बस के बीच हुई टक्कर में वैन चालक सहित पांच की मौत हुई है. हादसा कैसे हुआ, इसका जांच के बाद ही पता चल सकेगा. मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं। इस हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है.
कटक में भीषण हादसा: भैंस को बचाने के चक्कर में बस गिरी 30 फुट की गहरी खाई में, 12 लोगों की मौत-20 घायल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में चार बच्चों की हालत गंभीर है, वहीं बस के भी कुछ यात्रियों को चोट आई है. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.