Sara-Sachin Pilot Divorce: सचिन पायलट और पत्नी सारा के बीच हुआ तलाक, चुनावी एफिडेविट में खुलासा, J&K के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बेटी से की थी शादी
राजस्थान की राजनीति से बड़ी खबर है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट का उनकी पत्नी सारा अब्दुल्ला पायलट से तलाक हो गया है. उसका खुलासा उनके चुनावी एफिडेविट में खुलासा हुआ है. जिसमें सचिन ने अपने बारे में तलाकशुदा लिखा है. यानी उन्होंने लिखा है कि उनकी पत्नी सारा के साथ तलाक हो गया है.
Sara-Sachin Pilot Divorce: राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट और उनकी पत्नी सारा अब्दुलाह की लव स्टोरी एक मिसाल के रूप में जानी जाती थी. क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद परिवार के विरोध के बाद एक दूसरे से शादी की. लेकिन सचिन पायलट और सारा के बीच खुलासा हुआ है कि दोनों के बीच तलाक हो गया है. यह खुलासा खुद सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर चुनावी एफिडेविट में किया है. सचिन पायलट ने अपने बारे में शादीशुदा के कालम में पत्नी सारा का नाम नहीं बल्कि तलाकशुदा लिखा है. सारा जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला की बेटी हैं. दोनों ने अपने माता पिता के विरोध करने के बाद भी शादी की थी.
सचिन और सारा ने करीब 19 साल पहले 2004 में एक दूसरे से शादी की थी. बताया जाता है कि शादी को लेकर दोनों परिवार के लोगों ने पहले विरोध किया. लेकिन दोनों परिवार के लोग बाद में एक दूसरे के घर आने जाने लगे. शादी के बाद दोनों से दो बच्चे भी हैं. खबर है कि तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी सचिन पायलट को ही मिली है. दोनों बच्चे सचिन पायलट के साथ ही रहेंगे. यह भी पढ़े: Delhi: सोनिया गांधी से मिलने के बाद बोले सचिन पायलट, मेरा फोकस राजस्थान 2023 चुनाव पर, मैंने अपनी भावनाएं बता दीं
Tweet:
सचिन और सारा के बीच तलाक हो गया है. इसका खुलासा जरूर हो गया है. लेकिन दोनों ने तलाक लेकर अलग-अलग रहने के बारे में क्यों फैसला लिया. इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है और ना ही सचिन और सारा की तरफ से कोई बयान आया है.