Shripad Naik Wife Vijaya Dies: सीएम बीएस येदुरप्पा ने सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की पत्नी की मौत पर जताया दुख
सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की पत्नी की मौत पर सीएम बीएस येदुरप्पा ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naik) और उनकी पत्नी विजया सोमवार को कर्नाटक में सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद उन्हें कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लेकिन उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है. वहीं इस हादसे से उनकी पत्नी विजया और उनके सहायक की मौत हो गई है. मंत्री नाइक को गोवा लाने से पहले उनके बेहतर इलाज के लिए पीएम मोदी ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से फोन पर बात की हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की पत्नी के निधन पर सीएम बीएस येदुरप्पा ने शोक व्यक्त करते हुए उनके लिए जल्द ठीक होने की कामना की है.
बताया जा रहा है कि यह हादसा कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में हुआ है. केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक अपनी पत्नी के साथ सोमवार की शाम कर्नाटक के धर्मस्थल से गोवा लौट रहे थे. इस बीच तेज रफ़्तार से जा रही उनकी कार को पलटने की वजह से यह हादसा हुआ. जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी और उनके सहायक को गंभीर चोट आने के बाद सभी को कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी पत्नी के साथ ही सहायक को निधन घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Road Accident: केंद्रीय मंत्री Shripad Naik सड़क हादसे में बुरी तरह घायल, पत्नी की हुई मौत
श्रीपद नाइक के बेहतर इलाज के लिए पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने सीएम प्रमोद सावंत से फोन पर बात की. बातचीत में उन्होंने सड़क हादसे में घायल नाइक को बेहतर इलाज की व्यावस्था करने के साथ ही कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो नाइक को विमान से दिल्ली भेजा जाए. दोनों नेताओं से बातचीत के बाद सीएम सावंत गोवा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर डॉक्टरों से इलाज को लेकर समुचित तैयारी करने का निर्देश दिया है.