उत्तर प्रदेश: कार और के बीच हुई जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में 3 की मौत और तीन घायल

बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के तुतीर्पार रेगुलेटर के नजदीक शुक्रवार मध्य रात एक सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

बलिया/उत्तर प्रदेश:  बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के तुतीर्पार रेगुलेटर के नजदीक शुक्रवार मध्य रात एक सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह (Vijay Pal Singh) ने शनिवार को बताया, "शुक्रवार मध्य रात्रि गोरखपुर-बलिया राजमार्ग (Gorakhpur-Ballia Highway) में उभांव थाना क्षेत्र के तुतीर्पार रेगुलेटर के नजदीक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से कार टकरा गई.

इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं. मृतकों की पहचान राहुल पांडेय (40), सीताराम सिंह (65) और श्रीकांत पांडेय (68) के रूप में हुई है. घायलों में विक्रम सिंह (63) की हालत नाजुक है. सभी घायलों को इलाज के लिए बलिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में रेल-सड़क परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उन्होंने बताया, "कार सवार सभी लोग एक तिलक समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घरों को लौट रहे थे. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है."

Share Now

\