जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो की दो ट्रकों से टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल
राजस्थान के नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बोलेरो की दो ट्रकों से टक्कर हो गयी जिससे बोलेरो में सवार अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और चालक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये.
जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बोलेरो की दो ट्रकों से टक्कर हो गयी जिससे बोलेरो में सवार अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और चालक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये.थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि नागौर से बीकानेर जा रही बोलेरो को बारानी गांव के नजदीक यश होटल के पास नागौर की तरफ आ रहे दो ट्रकों से टक्कर हुई.
इस घटना में बोलेरो में सवार जिला परिषद के जलग्रहण विभाग के अधिशासी अभियंता रामवीर शर्मा :59: पंचायत समिति के सहायक अभियंता राजेन्द्र सिहाग :48: और बोलेरो चालक तेजराम :25: की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बोलेरो में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सहायक अभियंता रामरतन डीडवाल :50, शकंरलाल गोदारा :35: और उनकी पत्नी लक्ष्मी :30: शामिल हैं। तीनों घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है. यह भी पढ़े: विवेक तिवारी हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुए कई खुलासे, पुलिस के झूठ की हुई पोल-खोल
उन्होंने बताया कि बोलेरो को एक ट्रक ने साईड से टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो उस ट्रक के पीछे आ रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गयी. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर, ट्रकों का जब्त कर लिया गया है। चालकों की तलाश की जा रही है। मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.