Tejashwi Yadav Attack on BJP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब हार की डर की वजह से हो रहा है. हम लोग बिहार आने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से बहुत झूठ बोला है. उन्होंने क्या-क्या वादा किया था और हकीकत में क्या हुआ, यह जनता देख रही है.
'नौकरी, शिक्षा, चिकित्सा, पलायन, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना और चीनी मिल को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार ने कुछ काम नहीं किया है'.
RJD नेता तेजस्वी यादव का केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला
#WATCH पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...जो बार-बार डर रहे हैं वही आ रहे हैं। हमलोग सभी का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों को इतना झूठ बोला है। उन्होंने क्या-क्या वादा किया था और हकीकत में क्या हुआ सभी ने देखा।… pic.twitter.com/uJIcRIZVFo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। इस चुनाव में बिहार की पूरी जनता महागठबंधन को जिताने का काम कर रही है। हमने कई बार कहा है कि चौंकाने वाले नतीजे देने का हम काम करेंगे।… pic.twitter.com/7cIv6lnpDB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. इस चुनाव में बिहार की पूरी जनता महागठबंधन को जिताने का काम कर रही है. हमने कई बार कहा है कि चौंकाने वाले नतीजे देने का हम काम करेंगे.