Lalu Yadav Health Update: लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही है काम, RIMS के डॉक्टरों ने कहा- स्थिति गंभीर हो सकती है

लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही है काम, डॉक्टरों ने कहा- स्थिति गंभीर हो सकती है

लालू प्रसाद यादव (Photo Credit- PTI)

Lalu Yadav Health Update: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चारा घोटाला मामले में सजा हुई हैं. सजा के तौर पर उन्हें रांची की जेल में रखा गया है.  लेकिन बीच के दिनों में उम्र से जुड़ी बीमारियों को लेकर जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज (RIMS) में भर्ती करवाया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. लेकिन खबर है कि उनकी तबियत ठीक नहीं हैं. उनकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही हैं. जो उनके स्वास्थ्य को लेकर दिक्कत कर सकती हैं.

मीडिया के बातचीत में RIMS अस्पताल के डॉक्टर उमेश प्रसाद (Dr. Umesh Prasad) ने कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की किडनी 25 फीसदी ही सिर्फ काम कर रही है. कभी भी उनकी किडनी काम करना बंद कर सकती है. ऐसे में अगर आगे और उनकी किडनी काम करना बंद कर दिया तो उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है. उनकी किडनी पहले की अपेक्षा ठीक ढंग से काम नहीं कर रही हैं. इसकी लिखित में उच्च पदाधिकारी को इसके बारे में सूचना दे दी गई है. यह भी पढ़े: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबियत हुई खराब, दोनों किडनी में हुआ इंफेक्शन

आरजेडी प्रमुख की तबियत ठीक नहीं होने पर ही शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय और बिहार से दो आरजेडी के विधायकों ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. कांग्रेस नेता सहाय ने रिम्स में लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आरजेडी अध्यक्ष की तबीयत में गिरावट की खबरों को सुनकर वे उनके स्वास्थ्य का हाल जानने अस्पताल आए थे.

 

Share Now

\