Republic Day Parade 2020 on Doordarshan: भारत के गणतंत्र दिवस समारोह पर पूरी दुनिया की है नजर, परेड को दूरदर्शन पर ऐसे देखें LIVE

26 जनवरी 2020 यानी आज भारत 71 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी एक ऐसा दिन है, जो देश का राष्ट्रीय पर्व है. देश के सभी धर्म और जाति के लोग इस दिन को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाते हैं. गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार राजपथ पर कुछ ऐतिहासिक होगा.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI))

नई दिल्ली: देश आज  71वां गणतंत्र दिवस (71 st Republic Day) मना रहा है. इस खास दिन दिल्ली के राजपथ पर परेड होती है और 21 तोपों की सलामी दी जाती है. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) कुछ ऐतिहासिक होगा. क्योंकि इस गणतंत्र दिवस के समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो (Jair Messius Bolsonaro) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर परेड होती है और यह परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होकर दिल्ली के इंडिया गेट तक जाती है. इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों की झांकियां भी निकाली जाती हैं. इस परेड के दौरान वायुसेना के साथ ही सेना से ही जुड़े दूसरे जवान अपने तरफ-तरफ के करतब भी दिखाते हैं. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से भारी संख्या में पहुंचते हैं.

यह परेड कुल 90 मिनट का होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ध्वजारोहण के बाद सुबह 10 बजे से गणतंत्र दिवस परेड की शुरूआत होगी. ऐसे में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए टिकट की व्यवस्था होती है. जिसके लिए टिकट लेना पड़ता है. यदि जो टिकट नहीं प्राप्त कर सके है. ऐसे में अगर वे गणतंत्र दिवस की परेड को लाइव देखना चाहते हैं. सरकार की तरफ से लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब चैनल के साथ ही सरकारी चैनल दूरदर्शन पर यह कार्यक्रम प्रसारण किया जाएगा. जहां से वे गणतंत्र दिवस की परेड लाइव देख सकतें हैं. यह भी पढ़े: Republic Day 2020: 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजपथ सजधजकर कर तैयार, 22 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर रख रहे नजर

दूरदर्शन पर देखें लाइव परेड:

71 वें गणतंत्र दिवस का परेड समारोह का लाइव स्ट्रीमिंग पीआईबी (Press Information Bureau) पर भी किया जाएगा. परेड देखने के लिए पीआईबी पर भी जाया जा सकता है.

पीआईबी पर देखें लाइव 

बता दें कि गणतंत्र दिवस के परेड के लिए कई दिन पहले से परेड की शुरुआत की जाती हैं. जिसके बाद हर  नौसेना के साथ ही सेना के दूसरे विभाग के जवान  इस परेड में शामिल होते है.जिसके बाद परेड में शामिल होने वाले  जवानों को वीर चक्र, महा वीर चक्र, परम वीर चक्र, कीर्ति चक्र और अशोक चक्र जैसे वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है.

Share Now

\