रेप मामले में दाती महाराज को दिल्ली की साकेत अदालत ने किया तलब

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की पीड़िता की शिकायत के बाद जून में मामला दर्ज किया और एक अक्टूबर को दाती महाराज व अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया.

दाती महाराज (Photo: Twitter)

रेप केस मामले में दाती महाराज (Daati Maharaj) की मुसीबत बढ़ गई हैं. राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट ने दाती महाराज और उनके 3 भाइयों को 23 जनवरी को अदालत में हाज़िर होने को कहा हैं. दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा दायर चार्जशीत का संज्ञान लेते हुए अदालत ने यह निर्णय लिया हैं. बता दें कि 30 अक्टूबर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने स्वयंभू संत दाती महाराज के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट दाखिल की थी.

सीबीआई ने दाती महाराज के खिलाफ अपने आश्रम के एक अंत:वासी के साथ दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोपों पर मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है. सीबीआई की प्राथमिकी में दाती महाराज ऊर्फ दाती मदन लाल राजस्थानी व उसके तीन सहयोगियों अशोक, अर्जुन व अनिल पर दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी में नौ जनवरी, 2016 को अपने आश्रम में 25 साल की अनुयायी के साथ दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप है.

यह भी पढ़े: ढोंगी बाबा की अश्लील हरकत, कमर के नीचे हाथ लगा कर महिला को दिया आशीर्वाद, वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की पीड़िता की शिकायत के बाद जून में मामला दर्ज किया और एक अक्टूबर को दाती महाराज व अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया.

Share Now

\