Ram Mandir Pran Pratishtha: यूपी में हिंदू और मुस्लिम महिला ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन बच्चे को दिया जन्म, एक ने बेटे का नाम रखा राम, दूसरे ने राम रहीम
राम मंदिर अयोध्या (Photo : X)

Ram Mandir Pran Pratishtha: भारत में रहने वाले रामभक्तों का सदियों का इंतजार आज खत्म हो गया है. राम की नगरी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. वहीं आज उत्तर प्रदेश में प्राण प्रतिष्ठा  यानी आज 22 जनवरी को दो महिलाएं एक हिन्दू तो एक मुस्लिम महिला ने जन्म दिया. दोनों महिलाओं में हिन्दू महिला ने जहां अपने बेटे का नाम राम रखा वहीं दूसरी मुस्लिम महिला ने अपने बेटे का नाम हिन्दू चारे की मिसाल पेश करते हुए राम रहीम रखा.

हिन्दू महिला उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली है.  पेट में दर्द होने के बाद परिवार वालों ने महिला संभल के चंदौसी में संयुक्त चिकित्सालय लाये. जहां प्रेग्नेंट महिला जिसका नाम रूचि  है. उसने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म केबाद महिला ने अपने पति के साथ मिलकर बेटे का नाम राम रख दिया. बेटे का नाम राम रखने के बाद रुचि के पति विशाल ने कहा कि 22 जनवरी के दिन बेटे का जन्म हुआ है. इससे हमारी खुशियां और बढ़ गई हैं.  इसलिए बेटे का नाम 'राम' रखा है. यह भी पढ़े: PM Modi Breaks Fast- Video: पूरी हुई तपस्या! पीएम मोदी ने तोड़ा 11 दिन का कठोर व्रत, प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ग्रहण किया जल

वहीं आज प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यूपी के फिरोजाबाद में मुस्लिम महिला फरजाना ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद फरजाना ने अपने बेटे का नाम राम रहीम रखा. फरजाना  और उसके परिवार वालों का कहना है कि अयोध्या में  आज राम लाला विराजमान हुए इसलिए हम लोगों ने अपने बेरे का नाम राम रहीम रखा है.