लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिन-ब-दिन सियासत तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां विपक्ष जहां अध्यादेश लाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बना रही हैं तो वहीं आरएसएस और वीएचपी की मांग है कानून जल्दी बने. इसी बीच मंदिर निर्माण के लिए अब समाजवादी पार्टी के मुखिया की छोटी बहू अपर्णा यादव भी मैदान में कूद गई हैं और उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि राम मंदिर बने. उनका यह बयान समाजवादी पार्टी की विचारधारा के विपरीत है.
अपर्णा यादव ने यह बयान उस वक्त दिया जब वे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देवा शरीफ दरगाह पर पहुंचीं थी. जहां अपर्णा यादव ने कहा कि मैं बीजेपी के साथ नहीं बल्कि राम के साथ हूं. उन्होंने कहा कि अयोध्या का जिक्र रामायण में हुआ है. ऐसे में मंदिर का निर्माण होना चाहिए. बता दें कि माना जा रहा है कि अपर्णा यादव इस बार लोकसभा चुनाव शिवपाल यादव की पार्टी से लड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल यादव को दिया ऐसा ऑफर जिसे अगर उन्होंने माना तो यूपी में महागठबंधन का हो जाएगा सफाया
I have trust in the Supreme Court. My opinion is that Ram Mandir should be constructed in Ayodhya: Aparna Yadav in Barabanki yesterday pic.twitter.com/0UiAGZjSk7
— ANI UP (@ANINewsUP) November 1, 2018
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में यादव परिवार के बीच इस वक्त घमासान मचा हुआ है. एक तरफ जहां सपा की कमान अखिलेश यादव के हाथ में हैं तो दूजी तरफ उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव बगावत कर बैठे हैं. उन्होंने अपनी नई पार्टी बना दी है. ऐसे में माना जा रहा है आगामी लोकसभा चुनाव में परिवार के बीच का कलह और सामने आ सकता है.