राजस्थान विधानसभा में भूतों के साया से परेशान विधायक, सरकार से किया हवन यज्ञ कराने की मांग
राजस्थान का विधानसभा चर्चा का विषय बना हुआ है. वहां के विधायकों का कहना है कि विधानसभा में भूत-प्रेत का साया घुम रहा है. इसलिए वे चाहतें हैं कि सरकार विधानसभा चुनाव से पहले यहां पर हवन यज्ञ कराकर लोगों की इस शंका को दूर करें.
जयपुर: अक्सर किस्से-कहानियों और फिल्मों में अनेक बार भूत-प्रेत या भटकती आत्माएं देखी हैं. वैसे तो भारत में ऐसी कई इमारते हैं, जो भूत-प्रेत या भटकती आत्माओं के कारण सुर्खियों में रही हैं. लेकिन इस बार राजस्थान का विधानसभा चर्चा का विषय बना हुआ है. वहां के विधायकों का कहना है कि विधानसभा में भूत-प्रेत का साया घुम रहा है. इसलिए वे चाहतें हैं कि सरकार विधानसभा चुनाव से पहले यहां पर हवन यज्ञ कराकर लोगों की इस शंका को दूर करें.
राजस्थान के इस विधानसभा में भूत प्रेत का साया है. जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक ज्ञानदेव आहूजा का कहना है कि कई बार इस विधानसभा में बुरी आत्माओं का साया होने की बात समय-समय पर सामने आ चुकी है. जिसको लेकर राज्य के विधायक किसी ना किसी बात को लेकर पेरशान रहतें है. इसलिए राज्य सरकार से सभी विधायक चाहतें है कि 15वीं विधानसभा के गठन से पहले इस स्थान पर यज्ञ-हवन करके भवन की शुद्ध किया जाना चाहिए, जिससे भविष्य लोगों के मन से भूत प्रतों की डर दूर हो सके. ये भी पढ़े:महाराष्ट्र का एक ऐसा जेल जहां है भूतों का साया, रात में आती है पायल-घुंघरुओं की आवाज
बता दें कि भूतों के साए से परेशान विधायकों का कहना है कि वर्ष 2001 में विधानसभा नए भवन में शिफ्ट हुई. तभी से विधानसभा में बैठने वाले विधायक परेशान है. भूत प्रतों का साया का ही असर है कि पिछले 17 साल में सदन में एक साथ सभी विधायक नहीं बैठे है. वही इस दौरान कुछ विधायक की मौत या फिर किसी विधायक को जेल जाना पड़ा है. ज्ञात हो कि इस विधानसभा को कुछ विधायकों ने तो भूतिया बंगला करार दिया है.