राजस्थान में बस और डंपर के बीच तेज टक्कर, 6 की मौत 21 घायल
अजमेर सडक हादसा (Photo by ANI)

जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले के तबीजी इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिस हादसे में 6 की मौत और करीब 21 घायल बताए जा रहे है. मिली जानकारी के  अनुसार सुबह में अजमेर से करीब 50 मुसाफिरों को लेकर सरकारी रोडवेज बस पाली की तेज रफ़्तार से जा रही थी. इसी बीच पीछे से एक डंपर ओवर टेक करने के चक्कर में मुसाफिरों से भरी बस से जा टकराई, बस में सवार यात्री कुछ समझ पाते की बस में चीख पुकार शुरू हो गई. बता दें कि दोनों के बीच टक्कर इतना जोरदार था कि उसकी आवाज कुछ दूर तक सुनने को मिली. दोनों के बीच टक्कर की आवाज सुन स्थानीय लोग घटना स्थल की तरह दौरे जहा वे बस में फंसे लोगों को निकालने के साथ साथ इसकी सूचना पुलिस को दिया .

स्थानीय पुलिस भी घटना की जानकरी मिलते ही आनन फानन में घटना स्थल पहुच कर लोगों की मदद से मृतकों और घायलों को बस निकाला. इस घटना की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को देने के बाद उनके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहा पर उनका इलाज चल रहा है. घायल लोगों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बस में सवार एक यात्री ने बताया की सुबह का टाइम था. यात्रियों को सीट मिलाने के बाद कुछ यात्रीय सो रहे थे. तभी अचानक से चीख पुकार की आवाज शरू  हो गई ,बताया जा रहा है कि बस में सवार उन्ही यात्रियों की मौत हुई है और ज्यादा घायल वही हुए है. जिस तरह डम्पर ने बस को टक्कर मारी है . बाकी बस में दूसरी तरह बैठे यात्रीय कम घायल हुए है. मरने वालों के बारे में कहा जा रहा है उनकी संख्य बढ़ सकती है . क्योंकि घायलों में कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वही स्थानीय पुलिस डंपर चलाने वाले चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर डंपर को अपने कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में जुट गई है