Rajkot Fire Break: गुजरात में लगी आग, पांच मजदूर झुलसे

गुजरात के राजकोट में शनिवार को एक कमरे में आग लगने की घटना सामने आई है, इसमें पांच मजदूर झुलस गए. प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

राजकोट (गुजरात), 3 दिसम्बर : गुजरात के राजकोट में शनिवार को एक कमरे में आग लगने की घटना सामने आई है, इसमें पांच मजदूर झुलस गए. प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगी. उत्तर प्रदेश के रहने वाले ये मजदूर मेटोडा जीआईडीसी एस्टेट में स्थित मैकपावर कंपनी के कर्मचारी थे और डायमंड पार्क सोसाइटी के पास किराए के कमरे में रहते थे.

पीड़ितों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान मंगली शेखवत, मयंक, कमलेश, राहुल और रोहित के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | कर्नाटक सरकार तेंदुए के हमले में जान गंवाने वाली युवती के परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवज़ा देगी

अस्पताल में पीड़ितों का हालचाल जानने पहुंचे कंपनी के ठेकेदार दिनेश वेकारिया ने उनसे बात की और बाद में मीडियाकर्मियों को बताया कि शुक्रवार शाम को काम से लौटने के बाद मजदूरों ने खाना बनाया था और फिर गैस के चूल्हे की नॉब बंद करना भूल गए थे, जिससे गैस का रिसाव हो गया. वेकारिया ने कहा कि अगली सुबह जब मयंक शेखवत ने बीड़ी जलाने के लिए माचिस की तीली जलाई तो आग लग गई.

Share Now

\