Sudden Death Video: कोटा में पति की रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की मौत, माला पहनाते ही थम गईं सांसे; मातम में बदलीं खुशियां
कोटा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक पति अपनी रिटायरमेंट पार्टी के दौरान अपनी पत्नी को खो बैठा. दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब देवेंद्र संदल, जो कि कोटा में एक सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे
Sudden Death Video: राजस्थान के कोटा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक पति अपनी रिटायरमेंट पार्टी के दौरान अपनी पत्नी को खो बैठा (Husband's Retirement Party). दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब देवेंद्र संदल, जो कि कोटा में एक सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे, अपने रिटायरमेंट के अवसर पर परिवार और दोस्तों के लिए एक पार्टी दी थी. उसी समय उसकी पत्नी के साथ यह दुखद हादसा हुआ. हालांकि देवेंद्र संदल की मौत दिल का दौरा पड़ने से मौत की मौत की वजह बताई जा रही है.
कुर्सी पर बैठे-बैठे पत्नी की थम गई सांसे
देवेंद्र संदल की पत्नी पार्टी के दौरान अपने पति को रिटायरमेंट की माला पहनाने के बाद कुर्सी पर आराम से बैठी हुई थीं. लेकिन अचानक वह बेहोश हो गईं और तुरंत सभी लोग घबराकर उनकी मदद के लिए दौड़े. पारिवारिक सदस्य और उपस्थित लोग उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. क्योंकि खुशियां मातम में फ़ैल गई. यह भी पढ़े: Sudden Death in Mumbai: सीने में दर्द के बावजूद आजाद मैदान में क्रिकेट खेलता रहा इंजीनियर, हार्ट अटैक से मौत
कोटा में पति की रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की मौत
पत्नी की लिए लिया वीआरएस
देवेंद्र संदल ने अपने परिवार के लिए वीआरएस (वोलंटरी रिटायरमेंट स्कीम) लिया था, ताकि वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सकें. पत्नी के साथ बिताए गए इस खास पल को देवेंद्र कभी नहीं भूल पाएंगे. जहां एक ओर वह रिटायरमेंट के इस खुशी के मौके पर पत्नी को अपने साथ देखना चाहते थे, वहीं यह पल उनकी जिंदगी का सबसे दुखद क्षण बन गया.
पति सेंट्रल वेयरहाउस में मैनेजर के पद पर थे कार्यरत थे
पत्नी को इस ख़ुशी के पल में खोने वाले देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयरहाउस में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. मंगलवार को ऑफिस में उनके विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उनकी पत्नी दीपिका भी उनके साथ थीं. विदाई समारोह चल ही रहा था. लेकिन एक झटके में उनकी सांसे थम गई और उनकी पत्नी दीपिका उनसे हमेशा के लिए दूर हो गई.