जयपुर: राजस्थान की अजमेर पुलिस ने भूत-पिशाच निकालने की आड़ में महिलाओं और बच्चियों की इज्जत को लूटने वाले अय्याश तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तांत्रिक दिल्ली का रहने वाला है. जिसका नाम राजेन्द्र वाल्मीकि (Rajendra Valmiki) है. इस तांत्रिक ने अंधविश्वास के साये में डूबे परिवार को शिकार बनाता था. इसकी काली करतूतों का पर्दाफाश अजमेर की रहने वाली महिला के आपबीती के बाद उठा है. महिला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह झाड़- फूंक की आड़ में में मौत का डर दिखा कर रेप करता है.
महिला की आपबीती सुनने के बाद तांत्रिक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए और दिल्ली से उसे धरदबोचा. तांत्रिक के बारे में बताया जा रहा है कि वह अब तक करीब 300 - 400 परिवारों को अपना शिकार बना चुका है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान (Vikas Sangwan) के मुताबिक भूत प्रेत उतारने का स्वांग रचकर यह तांत्रिक भोले भाले परिवारों को अपने झांसे में लेता था. जो इस तरह के आडंबर से घिरे रहते हैं. भूत प्रेत उतारने के नाम पर यह महिलाओं का देह शोषण करता था और उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता था. यह भी पढ़े: Kolkata Shocker: बीमार पति को ठीक करने के बहाने तांत्रिक ने महिला से किया बलात्कार; गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार पीड़िता के परिजनों ने बाबा से संपर्क कर उनकी बेटी पर आये कथित भूत प्रेत के साये को उतारने के लिए मोटा पैसा दिया था. उसकी एवज में इस ढोंगी बाबा ने उनके परिवार की इज्जत को ही तार तार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता की मां ने परिवार वालों के मना करने के बाद भी साहसी कदम उठाते हुए ढोंगी बाबा के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.
फिलहाल राजेन्द्र वाल्मीकि को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 25 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह 18 साल की उम्र से ही झाड-फूंक कर रहा है. उस समय से ही यह घिनौनी हरकत करता आ रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए एसआईटी की टीम को भी गठित किया है.