Rajasthan Politics: राजस्थान के मंत्री ने कहा, गहलोत सरकार भाजपा की 40 प्रतिशत कमीशन वाली कर्नाटक सरकार जैसी
Congress (Photo: PTI)

जयपुर, 15 मई: राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुधा ने सोमवार को अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कर्नाटक में भाजपा की 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार की तरह काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार में भ्रष्टाचार की दर 40 फीसदी के पार है. यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: सचिन पायलट के आरोप पर सीएम गहलोत की सफाई, कहा- '15 साल में 15 बार भी नहीं हुई वसुंधरा राजे से बातचीत'

मंत्री ने कहा, हमारी राजस्थान सरकार गलत रास्ते पर चल चुकी है। बिना पैसे के कोई फाइल आगे नहीं बढ़ती है. गुधा ने राज्य के शहरी विकास और आवास (यूडीएच) मंत्री शांति धारीवाल पर भी तंज कसते हुए उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गहलोत की कथित सांठगांठ पर भी कटाक्ष किया और कहा, वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत एक-दूसरे से मिले हुए हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सचिन पायलट हमारे नेता हैं, आप जो भी फैसला लेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे. 2023 का फैसला जनता तय करेगी. गुढ़ा पायलट की जन आक्रोश यात्रा में बोल रहे थे जो सोमवार को जयपुर में इसके समापन के दौरान एक सभा में परिवर्तित हो गई.