राजस्थान के राजसमंद में भीड़ ने हेड कॉन्स्टेबल को पीट-पीट कर मार डाला
राजस्थान के राजसमंद जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, राजसमंद जिले में राजस्थान पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की शनिवार को कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले में जांच चल रही है.
राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, राजसमंद (Rajsamand) जिले में राजस्थान पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की शनिवार को कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने बताया कि भीम थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल गनी मोहम्मद (Head Constable Gani Mohammad) एक मामले की जांच के लिए हमेला की बेर गांव गए थे. उन्होंने कहा कि वह बाइक से लौट रहे थे तो चार-पांच अज्ञात लोगों ने लाठियों से उन पर हमला कर दिया.
उन्हें इलाज के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले में जांच चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले को लेकर पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. यह भी पढ़ें- कर्नाटक और गोवा के बाद राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर खतरा! BJP विधायक गुलाबचंद कटारिया ने दिया ये बयान
रिपोर्ट के मुताबिक, गनी मोहम्मद फरवरी 1995 में राजस्थान पुलिस की सेवा से जुड़े थे. उनके परिवार में चार पुत्रियां और एक पुत्र हैं. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
भाषा इनपुट