Rajasthan: नई नवेली चाची पर दिल आया भतीजे का, घर से लेकर भागा, केस दर्ज

राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. यहां एक भतीजे (Nephew) को अपनी नवी नवेली चाची (Aunt) से प्रेम परवान चढ़ गया है. दोनों के बीच प्रेम बढ़ने के बाद मौक़ा देखकर दोनों घर से फरार हो गए.

Rajasthan: नई नवेली चाची पर दिल आया भतीजे का, घर से लेकर भागा, केस दर्ज
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pxfuel)

राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. यहां एक भतीजे (Nephew) को अपनी नवी नवेली चाची (Aunt) से प्रेम परवान चढ़ गया है. दोनों के बीच प्रेम बढ़ने के बाद मौक़ा देखकर दोनों घर से फरार हो गए. दोनों को घर से फरार होने के बाद लड़के के चाचा ने अपने भतीजे और पत्नी के बारे अपने सगे संबंधी लोगों से पूछा की. लेकिन दोनों का कही पर भी पता नहीं चला. जिसके बाद चाचा की तरफ से लड़के की दादी ने अपने पोते के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाना  (Mathura Gate Police Station) इलाके का है, यहां पर किशनपुर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की 2 साल पहले बड़े ही धूम-धाम से शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद उसकी पत्नी का उसके भतीजे के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है, इसकी भनक परिवार वालों को भी लगी. घर वालों ने दोनों को समझाया भी था. लेकिन पिछले महीने 16 अक्टूबर की रात लड़के ने अपनी चाची को मौका देखकर लेकर भाग गया. यह भी पढ़े: Haryana: रेवाड़ी से पिछले 21 दिनों से एक नाबालिग लड़की लापता, मां ने मुस्लिम लड़के पर भगाने का लगाया आरोप

मथुरा गेट थाने में चाचा की तरफ से फरार लड़के की दादी ने शिकायत में कहा कि 16 अक्टूबर की रात उसके बेटे की पत्नी और उसका पोता दोनों घर से फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है. लेकिन कही पर पता नहीं चला है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि कमला नाम की महिला ने शिकायत दी दर्ज कराई है कि उसकी बहू को उसका पोता भगा कर ले गया है.

शिकायत में कहा गया कि दोनों को हर जगह ढूंढा गया. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका. मथुरा गेट थाने के एएसआई रामवीर सिंह ने के अनुसार शिकायत दर्ज कर ली गई है. दोनों को जल्द ही जल्द ढूंढ लिया जाएगा.


संबंधित खबरें

OMG! इंफेक्शन का इलाज कराने अस्पताल गया था युवक, डॉक्टरों ने बिना बताए काट दिया प्राइवेट पार्ट; पीड़ित ने CM पोर्टल पर की शिकायत

Mother Brutally Beats Her Son: मां ने गुस्से में अपने बेटे को बर्तन और लात से पीटा, जान से मार देने की दी धमकी- वीडियो वायरल

Disha Salian Case: दिशा सालियान मामले में मुंबई पुलिस का हाईकोर्ट में हलफनामा; मौत आत्महत्या से हुई, साजिश या यौन उत्पीड़न के सबूत नहीं

त्रिनिदाद एंड टोबैगो में पीएम मोदी का दिखा ‘भोजपुरी’ प्रेम, मनोज तिवारी बोले- ‘देश-विदेश में भी दिखता है बिहार से जुड़ाव’

\