बीवी से हुआ झगड़ा तो पति ने बारूद से खुद को उड़ाया, पुलिस जांच में जुटी

खबरों की मानें तो जिले के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में पत्नी से नाराज चल रहे एक युवक ने रविवार रात खुद को डेटोनेटर से बांधकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.

धमाका (Representational Image/ photo Credit: PTI)

उदयपुर: पति-पत्नी के बीच का झगड़ा कई बार खौफनाक अंजाम तक पहुंच जाता है. जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल हो जाता है. ताजा मामले में राजस्थान में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक द्वारा डेटोनेटर बांधकर खुद को उड़ाने का मामला सामने आया है. वही इस कदम के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताना चाहते है कि यह सनसनीखेज मामला उदयपुर शहर का है.

खबरों की मानें तो जिले के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में पत्नी से नाराज चल रहे एक युवक ने रविवार रात खुद को डेटोनेटर से बांधकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. इस पुरे मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलीचा स्थित सेंकडरी स्कूल के पास विनोद मीणा ने डेटोनेटर बांधकर खुद को आग लगा ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि युवक का अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, जिसके चलते चार-पांच दिन पहले पत्नी कहीं चली गई थी. मृतक मीणा माइंस में पत्थर तोड़ने का काम करते थे. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए विनोद का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है.साथ ही मृतक के पत्नी की तलाश कर रही है.

Share Now

\