जयपुर, 15 जुलाई: राजस्थान में शनिवार को कांग्रेस नेता गोपाल केसावत समेत चार लोगों को 18.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रिश्वत की रकम राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) भर्ती परीक्षा में नौकरी दिलाने के लिए मांगी गई थी. इस संबंध में सीकर एसीबी को पीड़ित की ओर से शिकायत मिली थी. मामले की जांच कर रही एसीबी ने खुलासा किया कि आरपीएससी में 'कार्यकारी अधिकारी' की भर्ती के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। कुल 40 लाख रुपये की मांग की गई, बाद में 'सौदा' 25 लाख रुपये में तय हुआ.
शुक्रवार को सीकर में दलाल अनिल कुमार और ब्रह्मप्रकाश को 18.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था. इसमें से 7.5 लाख रुपये शिकायतकर्ता को वापस कर दिए गए और उसे यह राशि जयपुर में राजस्थान प्रदेश विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत को देने के लिए कहा गया. यह भी पढ़े: Gujarat: गुजरात पुलिस ने वसूली के आरोप में आप नेता को किया गिरफ्तार, विपक्ष ने की आलोचना
Tweet:
तस्वीर में राहुल गांधी उस गोपाल केसावत से हाथ मिला रहे हैं जिसे RAS भर्ती परीक्षा पास कराने के एवज में 18.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। गोपाल राज्य विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतू कल्याण बोर्ड का पूर्व चेयरमैन है जिसे राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था।
कांग्रेस… pic.twitter.com/Qjmherbax1
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 15, 2023
उधर, दलाल अनिल कुमार और ब्रह्मप्रकाश शुक्रवार रात दलाल रवींद्र शर्मा पुत्र बलराम को शेष 11 लाख रुपये में से 7.50 लाख रुपये की रिश्वत देने सीकर पहुंचे। एसीबी ने रवींद्र को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद परिवादी रिश्वत के 7.50 लाख रुपये लेकर गोपाल केसावत को देने गया, जिसे भी रिश्वत लेते हुए शनिवार को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों से पूछताछ में आरपीएससी के किसी सदस्य व अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत की जानकारी सामने नहीं आई है. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन19-0'); });