Rajasthan: फर्जी शादी के नाम पर ठगी, लुटेरी दुल्हन 5 लोगों के साथ गिरफ्तार, ऐसे लोगों को बनाते थे शिकार

राजस्थान में इन दिनों शादी के नाम पर फर्जी गैंग चल रहा है. यह गैंग शादी के लिए फर्जी रिश्ता लाता है. जिसके बदले में मोटी रकम लेते हैं. शादी के बाद दूल्हन ससुराल जाने के बाद वह वहां से मोटी रकम और पैसे लेकर फरार हो जाती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जयपुर: राजस्थान में इन दिनों शादी के नाम पर फर्जी गैंग चल रहा है. यह गैंग शादी के लिए फर्जी रिश्ता लाता है. जिसके बदले में मोटी रकम भी लेते हैं. लेकिन शादी के बाद दुल्हन ससुराल जाने के बाद वह वहां से मोटी रकम और पैसे लेकर फरार हो जाती हैं. शादी के नाम पर ठगी करने वाले इस गैंग का पर्दाफाश एक युवक की सूझबूझ से हुआ है. जिसके बाद पुलिस में शिकायत के बाद लुटेरी दुल्हन के साथ उसके भाई समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.

दरअसल शादी के लिए यह युवक किसी तरफ से इस गैंग के झांसे में आ गया. क्योंकि इनके इस ठग के बारे में इसे मालूम नहीं था.  शादी के लिए युवक की मुलाकात जो लोगों को शादी के नाम पर ठगी करने वाले  दलाल, अरविंद से हुई. उसने  ने शादी के लिए युवक से पैसे लिए और शादी तय हो गई.  लेकिन जब पीड़ित युवक ने शादी की एग्रीमेंट बनाने के लिए लड़की का आधार कार्ड मांगा तो पहले दलाल ने आधार कार्ड की बात टालता रहा, लेकिन जब युवक ने दबाव बनाया तो उसने एक फर्जी आधार कार्ड शादी के दिन दिया. यह भी पढ़े: शादी का झांसा देकर ठगी करने वाला दूल्हा गिरफ्तार, अब तक 21 लड़कियों को बना चुका है शिकार

पीड़ित शख्स ने जब आधार कार्ड की जांच करवाई तो वह किसी और लड़की का निकला. जैसे ही  उसे शादी के नाम पर ठगी की भनक लगी. उसने वैसे ही इसकी सूचना पुलिस को दी. इस बीच शादी कराने वाले ठगों को जब इस बात की खबर लगी कि उनके बारे में शिकायत पुलिस स्टेशन में कर दी गई है तो यह गैंग गिरफ्तारी के डर से वहां से फरार हो गया.

वहीं फरार लोगों की जब पुलिस ने तलाश शुरू की तो मालूम पड़ा कि शादी कराने का यह गैंग मेहसाणा में रहने वाला अरविंद चलाता था. वह आदिवासी और गरीब लड़कियों को पैसे देकर दुल्हन बनाता है. फिर उनके लिए फर्जी मां-बाप तैयार करता था. इसके बदले में दुल्हन बनने वाली लड़की और फर्जी मां- बाप को भी कुछ पैसे देता था.

Share Now

\