राजस्थान के सीकर शहर में गुरुवार को एक घर में हुए एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में 13 लोग घायल हो गए. घायलों में नौ की हालत गंभीर है और उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है. अधिकारियों ने कहा कि जब यह विस्फोट हुआ तब पड़ोसी व परिवार के लोग गैस सिलेंडर में लीकेज चेक कर रहे थे. हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.
विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घरों में दरार आ गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने अधिकारियों को सीकर व जयपुर में मेडिकल सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.