रायपुर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, इस App के जरिए लगती थी बोली
पुलिस ने छापा मार 8 मोबाइल फोन, आपत्तिजनक सामग्री, शक्तिवर्धक टैबलेट, हिसाब-किताब करने वाली डायरी सहित 61 हजार रुपये जब्त किया है
नई दिल्ली: रायपुर पुलिस ने बोरियाकला इलाके से एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान पर छापा मार 6 लड़कियों और सात ग्राहकों को हिरासत में लिया. उनके पास से 8 मोबाइल, 61 हजार रुपए नकद, ग्राहकों के हिसाब की डायरी और आपत्तिजनक सामान मिला है. पुलिस ने लड़कियों और लड़को को निर्वस्त्र हालत में गिरफ्तार किया. इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में गिरफ्तार लड़कियां मायानगरी मुंबई और कोलकाता से है. बताया जा रहा है कि सभी लड़कियां एक महीने के कांट्रेक्ट पर छत्तीसगढ़ की राजधानी आई थी.
पुलिस के अनुसार सेक्स रैकेट व्हाट्सएप से संचालित होता था. इस मामले में फरार दलाल ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था. इस ग्रुप में युवतियों की तस्वीर पोस्ट की जाती थी. ग्राहक लड़की पसंद करते और फिर दलाल के साथ पैसों पर बातचीत होती थी. इसके बाद बोरियाकला के फ्लैट पर दोनों को मिलवाया जाता था. बताया जा रहा है कि सभी लड़कियां एक महीने के कांट्रेक्ट पर रायपुर आई थी.
बहरहाल, पुलिस ने छापा मार 8 मोबाइल फोन, आपत्तिजनक सामग्री, शक्तिवर्धक टैबलेट, हिसाब-किताब करने वाली डायरी सहित 61 हजार रुपये जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट ने सभी को जेल में भेज दिया है. पुलिस अब फरार दलाल की जांच में जुटी है.