Weather Forecast: इन राज्यों में 17 अप्रैल तक बारिश की संभावना, सौराष्ट्र- कच्छ में हीटवेव का अनुमान

यह पश्चिमी विक्षोभ 14 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा. इसके आसपास के इलाकों में यह 15 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को 17 अप्रैल तक प्रभावित करेगा. जिसके फलस्वरूप इस दौरान बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

Weather Forecast: इन राज्यों में 17 अप्रैल तक बारिश की संभावना, सौराष्ट्र- कच्छ में हीटवेव का अनुमान
बारिश (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों गर्मी चरम पर है. पश्चिमी, मध्‍य और उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में गर्मी बहुत अधिक बढ़ गई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ उत्‍पन्‍न हो रहा है. यह पश्चिमी विक्षोभ 14 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा. इसके आसपास के इलाकों में यह 15 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को 17 अप्रैल तक प्रभावित करेगा. जिसके फलस्वरूप इस दौरान बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. Weather Update: पिछले 121 साल में इस बार तीसरा सबसे गर्म मार्च रहा- मौसम विभाग.

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 14 से 17 अप्रैल के बीच आंधी, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना है. 14 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी तूफान की संभावना है. 15 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया, '12 अप्रैल को सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की स्थिति की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक दक्षिणी प्रायद्वीप क्षेत्र में भी अगले 5 दिनों तक 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. इस बीच एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के आस-पास भी है. इसके प्रभाव से अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, और ओडिशा पर गरज के साथ पृथक बारिश और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 3 अप्रैल के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

New Zealand vs Pakistan, ODI Series 2025: न्यूजीलैंड के सामने बौना साबित हुआ पाकिस्तान, पिछले 12 वनडे मैचों में पाक का सरेंडर; यहां देखें शर्मानक रिकॉर्ड

Gujarat Beat Bengaluru, IPL 2025 14th Match Scorecard: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 'विजय रथ' पर लगाया विराम, रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट से रौंदा, जोस बटलर ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें RCB बनाम GT मैच का स्कोरकार्ड

RCB vs GT, Jos Buttler Fifty: विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, आरसीबी की टीम को विकेट की तलाश

\