Dis’Qualified MP: सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर बायो में किया बदलाव, लिखा 'अयोग्य सांसद'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद अपने ट्विटर बायो में बदलाव किए हैं. अब राहुल ने अपने बायो में 'Dis' Qualified MP' मेंशन किया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद अपने ट्विटर बायो में बदलाव किए हैं. अब राहुल ने अपने बायो में 'Dis' Qualified MP' मेंशन किया है. राहुल गांधी ने आज अपने बायो में अयोग्य सांसद लिखा है. दरअसल राहुल गांधी को उनकी 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसी के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर बायो में बदलाव किया है. मेरा नाम सावरकर नहीं.. गांधी कभी माफी नहीं मांगते- राहुल गांधी का BJP पर पलटवार.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाने के बाद शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी थी. उन्हें सूरत सेशंस कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस मामले में कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
ट्विटर अकाउंट बायो किया अपडेट
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह करने का ऐलान किया है. कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में एक दिन का सत्याग्रह कर रही है. कांग्रेस आज 26 मार्च को राजघाट पर और पूरे भारत में राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों में गांधी प्रतिमाओं पर राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह करेगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी समूह के बीच संबंधों के बारे में सवाल पूछने से डरते नहीं हैं. उन्होंने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. राहुल गांधी ने कहा, ''मेरी आवाज दबाई जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच संबंध कोई नई बात नहीं है.
अपनी लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर उन्होंने कहा कि ये पूरा ड्रामा पीएम मोदी और अडानी के बीच के रिश्ते को दबाने के लिए किया गया। मैं जानना चाहता हूं कि अडानी का रिश्ता क्या है. इन दिनों लोगों के बीच में एक गहरा रिश्ता है.