राहुल बजाज ने लिया फैसला-बजाज फाइनेंस के चेयरमैन पद से हटेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. तीन दशक से अधिक समय से बजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन रहे राहुल बजाज 31 जुलाई को पद से हट जाएंगे।

Industrialist Rahul Bajaj. (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: तीन दशक से अधिक समय से बजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन रहे राहुल बजाज 31 जुलाई को पद से हट जाएंगे.बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनका स्थान संजीव बजाज लेंगे। संजीव कंपनी के उपाध्यक्ष हैं. कंपनी के अनुसार, ‘‘बजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन राहुल बजाज 1987 से और बजाज समूह में पांच दशक से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.उत्तराधिकार योजना के तहत उन्होंने 31 जुलाई 2020, से कंपनी निदेशक मंडल के चेयरमैन पद से हटने का फैसला किया है.

हालांकि, राहुल बजाज कंपनी के गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में कंपनी के लिये काम करते रहेंगे. कंपनी के निदेशक मंडल ने एक अगस्त, 2020 से गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद पर संजीव बजाज की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\