भारतीय एयर स्पेस में Rafale Fighter Aircraft की एंट्री पर INS Kolkata ने किया स्वागत, SU30 MKI विमानों ने भी भरी साथ में उड़ान
राफेल ने भारत की सीमा में प्रवेश से पहले अरब सागर में तैनात युद्धपोत INS कोलकाता से संपर्क साधा. इस दौरान दोनों के बीच बात भी हुई. राफेल के ग्रुप कैप्टन और INS कोलकाता के बीच रोचक बातचीत का ऑडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है.
कोलकाता: संयुक्त अरब अमीरात से उड़ान भरने वाले पांचों राफेल विमानों (Rafale Fighter Aircraft) ने भारतीय वायुसीमा में प्रवेश कर लिया है. राफेल जेट ने जब भारत सीमा में प्रवेश किया तो यह पल ऐतिहासिक बन गया. राफेल ने भारत की सीमा में प्रवेश से पहले अरब सागर में तैनात युद्धपोत INS कोलकाता (INS Kolkata) से संपर्क साधा. इस दौरान दोनों के बीच बात भी हुई. राफेल के ग्रुप कैप्टन और INS कोलकाता के बीच रोचक बातचीत का ऑडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है.
भारतीय वायुसीमा में प्रवेश करते ही राफेल विमानों की सुरक्षा में दो SU30 MKI विमान आसमान में पहुंच गए. रक्षा मंत्री कार्यालय की ओर से इसका वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच राफेल फाइटर जेट के साथ दो SU30 MKI विमान भी चल रहे हैं. यह भी पढ़ें: वायुसेना प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया अंबाला में करेंगे राफेल लड़ाकू विमानों की अगवानी.
यहां देखें वीडियो
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, राफेल की टुकड़ी UAE के अल धाफरा एयरबेस से उड़ान भरने के बाद पश्चिमी अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोत INS कोलकाता से संपर्क स्थापित किया. इस दौरान राफेल के ऐरो लीडर और आईएनएस कोलकाता के बीच बातचीत हुई.
यहां सुने INS Kolkata और राफेल लीडर की बातचीत का ऑडियो
जब राफेल विमानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया तब अरब सागर में स्थित INS कोलकाता कंट्रोल रूम से ही उनका स्वागत किया गया.राफेल के स्वागत में INS कोलकाता कंट्रोल रूम की ओर से कहा गया कि, भारतीय महासागर क्षेत्र में आपका स्वागत है. इस पर राफेल लीडर ने कहा, आपका धन्यवाद. समुद्री सीमा की हिफाजत कर रही भारतीय नौसेना की मौजूदगी बहुत आश्वस्त करने वाली है.
INS कोलाकाता ने आगे कहा, मे यू टच द स्काई विद ग्लोरी, हैप्पी लैंडिंग यानी आप गर्व के साथ आसमान की ऊंचाईंयों को छुएं, हैप्पी लैडिंग. इस पर राफेल लीडर ने कहा, विश यू फेयर विंड्स. हैप्पी हंटिंग. ओवर एंड आउट (आपको शुभकामनाएं. हैप्पी हंटिंग)