UP: नाबालिग लड़की को भगा ले गया लेखपाल! पीड़ित पिता ने SP से लगाई इंसाफ की गुहार; मामले की जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)

Rae Bareli Shocker: यूपी के रायबरेली से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, जहां सरकारी पद पर तैनात एक लेखपाल पर नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप लगा है. मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर का है, जहां एक पीड़ित पिता ने अपनी बेटी के लापता होने के लिए सलोन तहसील में तैनात लेखपाल और उसके एक सहयोगी को जिम्मेदार ठहराया है. पीड़ित पिता ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में शिकायती पत्र दिया और मीडिया के सामने आकर अपनी आपबीती साझा की.

उन्होंने कहा, "एक सरकारी कर्मचारी द्वारा नाबालिग लड़की को इस तरह बहला-फुसलाकर अगवा करना बेहद शर्मनाक और कानून का सीधा उल्लंघन है."

ये भी पढें: Raebareli Video: प्रेमिका से नाराज युवक का ड्रामा, हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिसिटी के पोल पर चढ़ा, रायबरेली जिले के उसरेना गांव का वीडियो आया सामने

नाबालिग लड़की को भगा ले गया लेखपाल!

कई दिनों से लापता है बेटी: पिता

पिता का आरोप है कि उनकी बेटी कई दिनों से लापता है और जब उन्होंने अपने स्तर पर तलाश शुरू की तो लेखपाल और उसके सहयोगी का नाम प्रकाश में आया, जो उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, सिर्फ जांच का हवाला देकर मामले को टालने का प्रयास किया जा रहा है.

पीड़ित ने एसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो आम जनता कहां जाए?

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है, लेकिन इलाके में इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी और डर का माहौल है. आम लोगों का कहना है कि इस तरह के मामलों में अगर समय पर कार्रवाई न हो तो कानून पर से भरोसा उठ जाता है.