जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा बुधवार मध्यरात्रि को समाप्त हो गया और इसके साथ ही 31 अक्टूबर गुरुवार से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh ) दो नए केंद्र शासित प्रदेश के रूप में अस्तित्व में आ गए हैं. जिसके साथ ही कई बदलाव भी अब हो गए हैं. इसी के साथ कश्मीर-लद्दाख में प्रसारित होने वाला रेडियों अब ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) 'आकाशवाणी' के नाम से पहचाना जाएगा. इसके साथ ही अब यह ऑल इंडिया रेडियो जम्मू (All India Radio, Jammu), ऑल इंडिया रेडियो श्रीनगर (All India Radio, Srinagar) और ऑल इंडिया रेडियो लेह (All India Radio Leh) हो गया. यह रेडियो स्टेशन दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक सही जानकारी, समाचार और उनका मनोरंजन करेंगे.
इसके साथ ही देश में राज्यों की संख्या 28 और केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या बढ़कर नौ हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का फैसला 5 अगस्त को किया था, जिसे संसद ने अपनी मंजूरी दी थी. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Ladakh) केंद्र शासित प्रदेशों के नए उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) क्रमश: गिरीश चंद्र मुर्मू (Girish Chandra Murmu) और आरके माथुर (RK Mathur) ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है.
The identity announcements from these stations have been changed to "All India Radio"/"Akashvani" from "Radio Kashmir" with effect from today. https://t.co/Q7kMeYkSDM
— ANI (@ANI) October 31, 2019
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून, 2019 के अनुसार, दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नियुक्ति का दिन 31 अक्टूबर तय किया गया था और इसी के साथ ये केंद्र शासित प्रदेश आधी रात को अस्तित्व में आ गए हैं.