Bathinda Govt School Video: देश के सरकारें भले ही सरकारी स्कूल पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने की होड़ में देशभर के सरकारी स्कूलों में तेजी के साथ बच्चों की संख्या कम हो रही है. जिससे सरकारी स्कूल एक के बाद एक बंद पड़ रहे हैं. स्कूल चल भी रहे हैं तो स्कूलों में बच्चों की संख्या जितनी होनी चाहिए उतनी नहीं है. ऐसा ही कुछ पंजाब के बठिंडा स्कूल में देखने को मिला.
बठिंडा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक कोई छात्र नहीं है. वहीं प्री-प्राइमरी में केवल 2 बच्चे ही पढ़ने आते हैं. स्कूल की शिक्षिका सरबजीत कौर ने बच्चों की कम संख्या होने को लेकर बताया कि एक तो यहां की आबादी कम है और दूसरे, सभी बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं. इस समय नर्सरी प्री-प्राइमरी कक्षा में केवल 2 बच्चे ही पढ़ रहे हैं. यह भी पढ़े: Hajipur Viral Video: बिहार के हाजीपुर में सरकारी स्कूल के बंद कमरे में महिला टीचर से इश्क लड़ाते रंगे हाथ पकड़ा गया शिक्षक, पत्नी ने दोनों को जमकर पीटा, देखें वीडियो
देखें वीडियो:
#WATCH | A shortage of students is being witnessed in the government primary school of Punjab's Bathinda.
There is no student from class 1 to 5, and only 2 children come to study in pre-primary. pic.twitter.com/KdfvXhay1k
— ANI (@ANI) August 13, 2024
शिक्षिका ने बताया स्कूल में सभी सुविधाएं:
स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि इस स्कूल में वे सभी सुविधाएं मौजूद हैं जो अन्य स्कूलों में दी जाती हैं, फिर भी यहां छात्र नहीं आ रहे हैं. क्योंकि आस-पास के बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जाते हैं. स्कूल पिछले 1973 से चल रहा है. इसमे जिस तरफ से स्कूल में बच्चों की संख्या कम हैं. उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिन में यह स्कूल बंद हो जाएगा.