खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, NSA की अवधि बढ़ाई गई

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. पंजाब सरकार ने अमृतपाल पर लगे NSA की अवधि को बढ़ाया दिया है.

Amritpal Singh | PTI

चंडीगढ़: असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. पंजाब सरकार ने अमृतपाल पर लगे NSA की अवधि को बढ़ा दिया है. सरकार ने हाईकोर्ट में वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह और अन्य द्वारा दायर याचिका के दौरान कोर्ट में जानकारी दी. इसी के साथ अमृतपाल और उसके साथियों पर नए सिरे से एनएसए के तहत कार्यवाही शुरू की गई. पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर जो कार्रवाई की थी उसकी अवधि बढ़ा दी है. VIDEO: कनाडा में भारत के खिलाफ खालिस्तानियों का प्रोपेगेंडा फेल, तलवार लिए 'आतंकियों' को पुलिस ने खदेड़ा.

बता दें वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. अमृतपाल और उसके साथियों की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत की गई थी. पिछले 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उनके साथियों पर NSA लगाया गया था और उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

किसी भी व्यक्ति पर NSA के तहत कार्रवाई सिर्फ एक साल की अवधि के लिए की जा सकती है. इसलिए एक साल पूरा होने पर पंजाब सरकार द्वारा अब NSA की अवधि को बढ़ा दिया गया है.

क्यों लगा था NSA

गौरतलब है की बीते साल, 23 फरवरी 2023 को अमृतपाल और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े लोगों ने अजनाला पुलिस थाने पर हमला कर दिया था. अमृतपाल और उसके समर्थकों के हाथ में तलवार, लाठी-डंडे थे. ये बवाल अमृतपाल के समर्थक लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर हुआ था. ये पूरा बवाल आठ घंटे तक चला था. 23 फरवरी की इसी घटना के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसी मामले में अमृतपाल को पुलिस पकड़ने गई थी. अमृतपाल पर पुलिस ने एनएसए लगा दिया था.

Share Now

\