Punjab: शिरोमणि अकाली दल की रैली के दौरान पुलिसकर्मियों पर किसानों ने फेंके पत्थर,  200-250 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़: पंजाब के मोगा में गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की तरफ से रैली निकाली गई थी. मोगा के एसएसपी ने शुरुवार को मीडिया से बातचीत बताया कि शिरोमणि अकाली दल की रैली के दौरान 600-650 किसानों ने बैरिकेड तोड़कर अंदर घुस गए. वहां मौज़ूद पुलिसकर्मियों ने किसानों को समझाया, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी और ट्रैक्टर से बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान किसानों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पत्थर भी फेंके. जिसमें कई पुलिसकर्मी ज़ख्मी भी हुए. पुलिस घटना के बाद मामले में 200-250 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई.

दरअसल गुरुवार को मोगा में शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) की रैली का विरोध करने पहुंचे किसानों और पुलिस में झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन (Water Cannon) और लाठीचार्ज का प्रयोग किया. इसी दौरान किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गये थे. आरोप है कि किसानों ने रैली स्थल पर खड़े वाहनों पर भी पथराव किया. यह भी पढ़े; Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, दयाल सिंह ने कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है उसमें हम यकीन नहीं रखते’

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल इन दिनों सौ दिनों का पंजाब भ्रमण कर रहे हैं. गुरुवार को मोगा और धर्मकोट में उनकी रैली थी. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मोगा अनाज मंडी में जिस समय सुखबीर रैली को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए.

पुलिस के अनुसार किसान रैली के अंदर ना घुस पाए उन्हें अनाज मंडी के गेट पर रोक दिया गया. जिसके बाद किसान उग्र हो गए और शिरोमणि अकाली दल के विरोध में किसानों ने नारे बाजी करने लगे. रैली में प्रवेश करने को लेकर किसान उग्र होने के बाद पुलिस के ऊपर पत्थर फेंकने लगे. जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गए.